- Hindi News
- Local
- Bihar
- Shahnawaj Hussain And Rajiv Pratap Rudy Names Included In BJP Star Caimpaigner List For Bihar Assembly Election 2020
पटना32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भास्कर डिजिटल की खबर के बाद जारी लिस्ट में सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का नाम भी शामिल किया गया है।
- भाजपा ने दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है
- लिस्ट में सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का नाम भी शामिल
दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर का बड़ा असर हुआ है। भाजपा ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का नाम भी शामिल किया गया है। इससे पहले प्रथम चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में इन दोनों नेताओं का नाम शामिल नहीं किया गया था। इस पर भास्कर डिजिटल को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रूडी ने कहा था – मुझे विधायक के स्तर का भी नहीं समझा गया। वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि वे इसपर कोई जवाब नहीं दे सकते हैं।
दूसरे चरण की सूची में कई नाम बदले
भाजपा ने दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में कई नाम बदले हैं। जो नए नाम शामिल किये गए हैं, उनमें प्रमुख हैं – सौदान सिंह (राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री), बी एल संतोष (राष्ट्रीय महासचिव), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन। पहले चरण की सूची में से जिन्हें हटाया गया है, उनमें मुख्य नाम हैं – आरके सिंह, राम कृपाल यादव, बाबूलाल मरांडी और छेदी पासवान। भाजपा की इस सूची में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 30 नाम हैं।

दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की यह सूची आज आधिकारिक तौर पर जारी की गयी है।
खबर को भाजपा ने भ्रामक बताया तो समर्थकों ने लगाई थी क्लास
स्टार प्रचारकों की सूची से पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी का नाम बाहर कर फंसी बिहार भाजपा ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी थी। बिहार भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर मीडिया में चल रही खबरों को भ्रामक बताया था। भाजपा ने कहा कि लिस्ट हर फेज में बदलती रहती है। इसलिए इस पर मीडिया में उठ रहे सवाल भ्रामक हैं। लेकिन भाजपा की इस सफाई को उसके समर्थक ही नहीं पचा पा रहे थे। भाजपा के ट्वीट पर उनके फॉलोअर्स ही सवाल खड़े कर रहे थे।
एक समय भाजपा के युवा चेहरों में शुमार रहे यह दोनों नेता मोदी सरकार में पूरी तरह से साइडलाइन हो गए हैं। शाहनवाज हुसैन को पिछले कई सालों से संगठन का काम दिया गया है। वहीं, राजीव प्रताप रूडी लगातार चुनाव जीतने के बावजूद केंद्र में मंत्री नहीं बन पा रहे हैं।